Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Police Constable & Driver Syllabus 2019

राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल एवं चालक हेतु चयन प्रक्रिया

राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल सामान्य एवं काॅन्स्टेबल चालक की परीक्षा के सभी चरणों के कुल 100 अंक है जो की निम्नलिखित है-

परीक्षा का चरण

काॅन्स्टेबल सामान्य

काॅन्स्टेबल चालक

लिखित परीक्षा

75 अंक

75 अंक

शारीरिक दक्षता परीक्षा

15 अंक

10 अंक

दक्षता परीक्षा

लागू नहींं

15 अंक

विशेष योग्यता प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किये जाने वाले अंक जैसे- एन.सी.सी. होमगार्ड एवं पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा या उपाधि प्राप्त

10 अंक

लागू नहीं

कुल अंक

100 अंक

100 अंक

लिखित परीक्षा-

राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल सामान्य तथा काॅन्स्टेबल चालक के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 75 अंक का होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होगें तथा इन 150 प्रश्नों के लिए कुल 2 घन्टे (120 मिनट) का समय दिया जायेगा। 150 प्रश्नों में से प्रत्येक प्रश्न आधे अंक का होगा। किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25 प्रतिशत अंक काट लिया जायेगा। राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल सामान्य एवं काॅन्स्टेबल चालक के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन तथा ओ.एम.आर आधारित होगी। प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम अंको का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नलिखित है-

भाग

विषय

प्रश्न

अंक

विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान

60 प्रश्न

30 अंक

सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर प्रश्न

35 प्रश्न

17.5 अंक

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनके सम्बन्धित कानूनी प्रावधान या नियमों की जानकारी

10 प्रश्न

5 अंक

राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की कला एवं संस्कृति, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि

45 प्रश्न

22.5 अंक

कुल

150 प्रश्न

75 अंक

न्यूनतम प्राप्तांक-

राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल सामान्य एवं काॅन्स्टेबल चालक में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति वर्ग व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 36 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

विशेष- ट्राईबल सब-प्लान क्षेत्र के स्थानीय अभ्यर्थी एवं बारा जिले के सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णाक सीमा लागू नहीं होगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test/ PET)-

राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल सामान्य एवं काॅन्स्टेबल चालक की लिखित परीक्षा में कुल पदों का पांच गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जायेगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा

विशेष- राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल सामान्य एवं काॅन्स्टेबल चालक की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी को राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ में भाग लेने हेतु शारीरिक रुप से योग्य होने का प्रमाण पत्र सम्बधित केन्द्र पर आवश्यक रुप से प्रस्तुत करना होगा। उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।

पद का नाम

पुरुष

महिला

भूतपूर्व सैनिक

सहरिया एवं टाईबल सब-प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति

अक

टेस्ट

समय

टेस्ट

समय

टेस्ट

समय

टेस्ट

समय

काॅन्स्टेबल सामान्य

5 किलोमीटर दौड़

25 मिनट

5 किलोमीटर दौड़

35 मिनट

5 किलोमीटर दौड़

30 मिनट

5 किलोमीटर दौड़

30 मिनट

15 अंक

काॅन्स्टेबल चालक

5 किलोमीटर दौड़

25 मिनट

5 किलोमीटर दौड़

35 मिनट

5 किलोमीटर दौड़

30 मिनट

5 किलोमीटर दौड़

30 मिनट

10 अंक

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.